कांग्रेस ने दुर्गम क्षेत्रों के चिकित्सकों को छूट देने की मांग की 

 


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री धामी काे लिखा पत्र

देहरादून, 26 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्रों के चिकित्सालयों में बॉड के आधार पर कार्यरत चिकित्सकों को पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स के लिए प्रत्येक वर्ष की सेवा पर 10 प्रतिशत अंकों का छूट देने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र लिखकर यह मांग की है।

अध्यक्ष करन माहरा ने अपने पत्र में कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के चिकित्सालयों में चिकित्सकों की भारी कमी के मद्देनजर दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्र में नियमित रूप से व बॉड पर कार्यरत चिकित्सकों को पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स के लिए प्रत्येक वर्ष की सेवा पर 10 प्रतिशत अंकों का वेटेज देने का निर्णय लिया था। परन्तु वर्तमान में न्यायालय की ओर से सरकार के इस निर्णय को खारिज करते हुए केवल नियमित रूप से सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को ही वेटेज दिए जाने का आदेश जारी किया है, जो कि दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्रों में बॉड के आधार पर अपनी सेवाएं देने वाले चिकित्सकों के साथ न्यायसंगत प्रतीत नहीं होता है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्रों में बॉड के आधार पर गरीब पारिवारिक पृष्ठभूमि के चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिन्हें वर्तमान तैनाती स्थलों पर पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स की तैयारी के लिए न तो समय मिल पाता है और न ही अन्य प्रकार के साधन उपलब्ध हो पाते हैं जिससे उनमें भारी रोष व्याप्त है।

माहरा ने मुख्यमंत्री धामी से मांग की है कि बॉड के आधार पर कार्यरत चिकित्सकों की उपरोक्त समस्या को मद्देनजर रखते हुए राज्य मंत्रिमंडल में प्रस्ताव के माध्यम से उचित निर्णय लिया जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार