कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा पर मुख्यमंत्री धामी और भाजपा की छवि खराब करने का आरोप, दर्ज हो एफआईआर
-आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक ने देहरादून कोतवाली नगर को लिखा पत्र
-असत्य आपत्तिजनक व भ्रामक खबर पोस्ट करने का मामला
देहरादून, 18 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड भाजपा के आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अजीत नेगी ने कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी समेत अन्य पर असत्य आपत्तिजनक व भ्रामक खबर पोस्ट कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा की छवि खराब करने का आरोप लगाया। साथ ही देहरादून पुलिस से मतदाताओं के विश्वास से धोखाधड़ी करने व चुनाव आदर्श आचार संहिता की उल्लंघन के आरोप में तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
भाजपा के लेटर पैड पर देहरादून कोतवाली नगर को लिखे पत्र में प्रदेश संयोजक अजीत नेगी ने कहा है कि कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने अपने फेसबुक पोस्ट में गत 18 अप्रैल को असत्य आपत्तिजनक व भ्रामक खबर पोस्ट की है। इसमें हद है बड़ा खुलासा, खुलेआम पैसे बांटते पकड़े गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लिखकर मुख्यमंत्री की फोटो सहित वीडियो पोस्ट की है। यह मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने की साजिश है।
पोस्ट में एक पुरानी फर्जी खबर को कूटरचित फोटो-वीडियो बनाकर फेसबुक पर प्रसारित किया जा रहा है। जबकि यह वीडियो पोस्ट पूरी तरह से झूठी एवं एडिट की गई है। गरिमा मेहरा दसौनी की फेसबुक पोस्ट से भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की छवि को धूमिल करने का भी प्रयास हुआ है, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। यह उत्तराखंड एवं देश के अन्य भागों में निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश