कांग्रेस की 'केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा' यात्रा 24 से हाेगी शुरू
शिलापटृ काे लेकर लगातार झूठ बोल रही धामी सरकार: करन माहरा
देहरादून, 23 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने दिल्ली में बनाये जा रहे केदारनाथ मंदिर पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रवक्ता भी शिलापटृ को लेकर लगातार झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केदारनाथ मंदिर और शिलापटृ को लेकर 'केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा' पदयात्रा 24 जुलाई से निकालने जा रही है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली से प्रकाशित समाचारपत्रों में केदारनाथ से लाई गई शिला पूजन का स्पष्ट जिक्र है और भाजपा के तमाम नेता और दिल्ली ट्रस्ट के अध्यक्ष झूठ बोल रहे हैं और सच को छिपा रहे हैं। सरकार ने कैबिनेट बैठक बुलाकर मंदिरों, धामों व ट्रस्टों के नाम के दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। इसके आधार पर सबसे पहले मुख्यमंत्री धामी और उनके पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
करन माहरा ने बताया कि कांग्रेस शिलापटृ को लेकर विरोध जताने के लिए बुधवार को हरिद्वार से गंगा स्नान कर पदयात्रा प्रारंभ होगी और यह पदयात्रा केदारनाथ में 4 अगस्त को पूजा के साथ संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि हरिद्वार से केदारनाथ तक पैदल यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित अन्य विधायक और पूर्व मंत्री के साथ पार्टी के कई बड़े नेता अलग-अलग स्थानों पर यात्रा में शामिल होंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बुधवार से शुरू हो रही इस यात्रा के जरिए प्रदेश सरकार से जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर दिल्ली में कैसे बन रहा है। केदारनाथ धाम में हुई सोने की चोरी की सरकार जांच करे। ऐसे कई विषय हैं, जो इस यात्रा के दौरान कांग्रेस राज्य सरकार के सामने उठाएगी और सरकार से जवाब मांगेगी। यात्रा के दौरान स्थानीय विषय पर भी फोकस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी भाजपा के चेहरे को उजागर करने का काम करेगी।
दस जिला कोर्डिनेटरों की नियुक्ति
प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की ओर से केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के लिए दस जिला कोर्डिनेटरों की नियुक्ति की गई है। प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष विशाल मौर्य ने बताया कि यात्रा की कवरेज के लिए संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिला कोर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / सुनील कुमार सक्सैना