दिल्ली में केदारनाथ का मंदिर बनाने के विरोध में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

 




ऋषिकेश, 17जुलाई। महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार की शह पर दिल्ली में श्री केदारनाथ मंदिर निर्माण के प्रयास के विरोध में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंका।

इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट व जयेंद्र रमोला ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की भाजपा सरकार विश्व सनातन धर्म की आस्था के केन्द्र श्री केदारनाथ धाम से केदार शिला दिल्ली ले जाकर सदियों पुरानी वैदिक एवं सनातनी परम्परा को तोड़ रही है। दिल्ली में मन्दिर के नाम पर ज्यार्तिलिंग की स्थापना कर समस्त हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड करने का काम किया जा रहा है, जिसका विरोध स्वयं ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य ने भी किया है। भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस कृत्य को सनातन धर्म में आस्था रखने वाला कोई भी हिन्दू बर्दाश्त नहीं करेगा।

पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा व प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि जिस तरह भाजपा सरकार हम उत्तराखंडवासियों की आस्था के साथ खेलने का प्रयास कर रही है, वह सरासर ग़लत है। हम इस कृत्य का पुरजोर विरोध करते है। इस मौके पर मदन मोहन शर्मा, सुधीर रॉय, विजय पाल रावत, बैसाख सिंह, चंदन पंवार, प्रदीप जैन, राजेंद्र कोठारी, ऋषि सिंघल, सरोज देवराड़ी, सरोजनी थपलियाल, रोशनी देवी, निवर्तमान पार्षद भगवान पंवार, देवेंद्र प्रजापति, मधु मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष रुकम पोखरियाल और ऋषि पोसवाल आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सुनील कुमार सक्सैना