सचिन पायलट बुधवार को उत्तराखंड आएंगे, हल्द्वानी में करेंगे चुनावी सभा

 


देहरादून, 16 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 17 अप्रैल, बुधवार को उत्तराखंड आएंगे और हल्द्वानी के रामलीला मैदान पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश जोशी के समर्थन में चुनावी जनसभा करेंगे।

उत्तराखंड कांग्रेस महामंत्री एवं लोकसभा चुनाव वार रूम चेयरमैन नवीन जोशी ने बताया कि वर्तमान चुनावी माहौल भविष्य की राजनीति के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनहित के मुद्दों पर चुनाव लड रही है तो वहीं भाजपा केवल जनता की धार्मिक भावनाओं के मुद्दे पर चुनाव में है परंतु जनता अब समझ चुकी है और दो बार धोखा खा चुकी है, अब नहीं खाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण/प्रभात