बढ़ते महिला अपराध पर कांग्रेस का माैन उपवास, रक्षाबंधन पर उत्तराखंड की बहन-बेटियाें की सुरक्षा का लिया संकल्प

 


हल्द्वानी, 19 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड की महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के विरुद्ध नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में साेमवार काे कांग्रेसियाें ने मंगल पड़ाव स्थित अंबेडकर पार्क में मौन उपवास किया। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कांग्रेसियाें ने उत्तराखंड की माताओं-बहनों-बेटियों की सुरक्षा का संकल्प लिया।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मीडिया से बातचीत के दाैरान कहा कि महिलाओं-बेटियों पर दिन-प्रतिदिन बढ़ते अत्याचारों से देवभूमि कलंकित होती जा रही है। महिलाओं-बेटियों को मानवरूपी नरपिशाचो से बचाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने होंगे। कानून और न्याय प्रक्रिया को राजनीति से परे रखने की सख्त जरूरत है। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि बहन-बेटियों के साथ बढ़ते अत्याचारों से प्रत्येक उत्तराखंडवासी का सर शर्म से झुका हुआ है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि महिला सुरक्षा और सम्मान से संबंधित जिम्मेदारी सबको समझना होगा और ईमानदारी से निर्वहन करना होगा। महानगर अध्यक्ष एड. गोविंद बिष्ट ने कहा कि महिला सुरक्षा राष्ट्रीय अस्मिता का मामला है। इससे खिलवाड़ करने वाले पर बिना देर कठोर से कठोर सजा का प्रावधान होना चाहिए। मौन उपवास में पीसीसी सदस्य सतीश नैनवाल, हरीश मेहता, हेमंत बगडवाल, तारा नेगी, राजेंद्र खनवाल, भोला भट्ट, दीप पाठक आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / कमलेश्वर शरण