राजनीति करने वाले नहीं जान सकते आपदा पीड़ितों का दर्द : मनवीर चौहान
- राज्य के विशेष पैकेज छीनते वक्त खामोश रहे कांग्रेसी सांसद
देहरादून, 13 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस को न बाबा केदार के अस्तित्व और न ही आपदा पीड़ितों के दर्द से कोई वास्ता है। केवल वह केदारनाथ को राजनीति के मंच के रूप में देख रही है। राज्य के विशेष पैकेज छीनते वक्त कांग्रेसी सांसद खामोश रहे।
भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केदारनाथ में चले रेस्क्यू आपरेशन में बेहतर प्रदर्शन कांग्रेस के लिए सीख है। सत्ता में रहते कांग्रेसी सांसद राज्य हितों की आवाज नहीं बन पाए और हिमालयी राज्यों पर किसी दूसरे राज्य के सांसद के वक्तव्य पर इतरा रही है।
उन्होंने कहा कि जब राज्य का विशेष पैकेज तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने छीन लिया था तो कांग्रेसी चुप्पी साधकर बैठे थे। केदारनाथ में आई आपदा पर जिस तरह से समय पर रेस्क्यू और प्रबंधन किया गया वह केंद्र सरकार के साथ बेहतर समन्वय का नतीजा था। केन्द्र ने समय पर हेलीकापटर और अन्य सुविधाएं मुहैया कराये। समय पर रेस्क्यू किया गया और जन हानि नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि राज्य में आपदा के लिए भी केंद्रीय बजट में प्रावधान किया गया है। वहीं,सरकार प्रभावित गांवों के पुनर्वास के लिए भी कार्य कर रही है। साल 2013 की आपदा में असफल प्रबंधन और लापरवाही की दोषी कांग्रेस को केदारनाथ आपदा पर बोलने का हक नही है। तब जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय कांग्रेस पुनर्निर्माण कार्यों के बजट को ठिकाने लगाने में जुटी थी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी आपदा से निपटने के कार्यों की खुद मॉनिटरिंग करते रहे और नतीजा सुखद रहा। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री आपदा की स्थिति पर नजर रखे रहे और फीड बैक लेते रहे। सांसद,विधायक और भाजपा संगठन आपदा पीड़ितो के बीच रहे,वहीं कांग्रेसी आपदा में अवसर तलाशते हुए केदारनाथ तक राजनैतिक यात्रा निकालने मे मशगूल रहे। उन्हें न आपदा और न पीड़ितों से मतलब रहा,बल्कि वह केदारनाथ उप चुनाव के लिए राजनैतिक जमीन तलाश रही थी।
मनवीर चौहान ने अडानी मामले में कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन को खीज बताया और कहा कि इसका हस्र भी राहुल गांधी की कथित भारत जोड़ो यात्रा के जैसे होगा। विदेशों की शह पर देश में आर्थिक अराजकता फैलाने वालों के मंसूबों को देशवासी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उत्तराखंड मे समय समय पर होने वाले अभियान के बारे में लोग भली भाति जानते हैं और शुरू होने से लेकर खत्म होने तक उनकी मियाद सीमित रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / प्रभात मिश्रा