कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

 


देहरादून, 28 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार शाम को कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान हरिद्वार प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग सहित कानून व्यवस्था से जुड़े विषय को रखा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, विधायक ममता राकेश, विधायक फुरकान अहमद, विधायक अनुपमा रावत, विधायक रवि बहादुर, विधायक वीरेंद्र जाति,विधायक काजी निजामुद्दीन, विधायक मोहम्मद शहजाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण