सैनिकों की शिकायतों का प्राथमिकता पर हो निस्तारण, डीएम ने जानी स्थिति
देहरादून, 28 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में शुक्रवार को ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिला सैनिक परिषद त्रैमासिक बैठक हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि समिति के समस्त सदस्यों तथा ब्लॉक स्तर पर प्राप्त शिकायतों काे समिति के संज्ञान में लाएं तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को संबंधित विभागों से समन्वय कर सैनिकों एवं सैनिक आश्रितों की शिकायतों का निस्तारण करें। उन्होंने समिति के सदस्यों से सुझाव भी मांगे। जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से सैनिकों से संबंधित विभिन्न शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति जानी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल (अप्रा) वीरेंद्र प्रसाद भट्ट ने बताया कि समिति को प्राप्त अधिकतर शिकायतों का सत्यापन करते हुए निस्तारण की वस्तुस्थिति से संबंधित को अवगत कराया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, मेजर (से.नि.) एमएस नेगी, पीबीआरओ के अध्यक्ष एसएस बिष्ट आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र