ब्रिडकुल के विकास कार्यों की आयुक्त ने की समीक्षा

 


हल्द्वानी, 13 अगस्त (हि.स.)। आयुक्त दीपक रावत ने कुमाऊं मंडल में लगभग 250 करोड़ की लागत से ब्रिडकुल के विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

मंगलवार के आयुक्त के कैम्प कार्यालय में हुई बैठक में आयुक्त रावत ने ब्रिडकुल प्रोजेक्ट मैनेजर आकाश भट्ट को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता उच्चकोटि की होनी चाहिए। निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात थर्ड पार्टी निरीक्षण अवश्य किया जाए।आयुक्त ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में निर्माण कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व साइटों पर भू-विशेषज्ञों से भूस्खलन व मिट्टी की जांच अवश्य कराई जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रथम मेंटल (मानसिक) अस्पताल गेठिया में लगभग 44 करोड़ की लागत से ब्रिडकुल बनायेगा इसके लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है।

बैठक में ब्रिडकुल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जनपद में ब्रिडकुल का सुशीला तिवारी चिकित्सालय में कैंसर हास्पिटल 39 करोड, मोतीनगर में 50 बैड का क्रिटिकल केयर ब्लाक के साथ ही 200 बैड का मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा रामनगर में कनवेंस सेंटर, 8 करोड़ की लागत से एप्रोच रोड का कार्य, जेल हल्द्वानी तथा लाल बहादुर शास्त्री राजकीय पीजी कालेज हल्दूचैड में 8 करोड. 43 लाख से लाइब्रेरी एवं मल्टीहॉल का निर्माण प्रगति पर है। मण्डल में सोमेश्वर में 50 बैड के हास्पिटल का कार्य प्रगति पर है। साथ ही बागेश्वर में जिला अस्पताल में भी 50 बेड का कार्य प्रगति पर है। गरूड़ में 22 करोड़ की लागत से मल्टीस्टोरी पार्किंग का निमार्ण भी प्रगति पर चल रह है। पिथौरागढ़ व चम्पावत में भी ब्रिडकुल की ओर से भवन, सड़क आदि का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

आयुक्त ने कहा कि हाईवे सड़क मार्गों पर जिन पेड़ों से दुर्घटनाएं हो सकती हैं, उन पेड़ाें की कटिंग एवं शिफ्टिंग का कार्य कराया जाए। समीक्षा के दौरान ब्रिडकुल के अधिकारियों के साथ ही अपर सांख्यिकीय अधिकारी स्वदेश मनराल आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / सुनील सक्सेना