सीएमओ ने स्वास्थ्य कार्यक्रम की परखी प्रगति, दिए आवश्यक निर्देश
देहरादून, 23 अगस्त (हि.स.)। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति परखी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, टीकाकरण, सिकल सेल जांच अभियान, नि:शुल्क पैथोलॉजी जांच योजना, कार्यक्रम पीएम जनमन अभियान, मलेरिया एवं डेंगू नियंत्रण अभियान की समीक्षा हुई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से लेकर जनपद के समस्त ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह