चमोली में युवती से छेड़छाड़ पर मुख्यमंत्री सख्त, बोले- इस तरह की घटना को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

 




देहरादून, 1 सितंबर (हि. स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली में एक युवक की ओर से स्थानीय नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना पर सख्त रुख अख्तियार किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नारी अस्मिता और सम्मान हमारे लिए सदैव सर्वोपरि है। किसी भी महिला, बेटी के साथ होने वाली अप्रिय घटना की हम भर्त्सना करते हैं। कानून प्राथमिकता के साथ दोषी को सजा देगा। देवभूमि में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार