मुख्यमंत्री धामी करेंगे चम्पावत के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण
Sep 20, 2024, 17:58 IST
चम्पावत, 20 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल, 21 सितंबर को चम्पावत जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद वे अधिकारियाें की बैठक लेकर चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे।
जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री शनिवार को अपराह्न 2:45 बजे रुद्रपुर, उधम सिंह नगर स्थित पुलिस लाइन हैलीपैड से प्रस्थान करेंगे और अपराह्न 3:30 बजे एनएचपीसी हेलीपैड बनबसा पहुंचेंगे। वहां से मुख्यमंत्री एनएचपीसी गेस्ट हाउस में जनपदीय अधिकारियों के साथ आपदा राहत कार्यों की स्थिति का जायजा लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी