मुख्यमंत्री से एसएस सन्धू ने की भेंट
Jan 31, 2024, 16:25 IST
देहरादून, 31 जनवरी (हि.स.)। मुख्य सचिव के रूप में अपना कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर डॉ. एसएस सन्धू ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सन्धू को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए राज्य सरकार के कामकाज में उनके ओर से मिले सहयोग के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने सन्धू को कुशल प्रशासक बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में उत्तराखंड ने विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज