मुख्यमंत्री धामी एवं मंत्री गणेश जोशी ने पं. गोविन्द बल्लभ पंत को श्रद्धांजलि दी
देहरादून, 10 सितम्बर,(हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पं. गोविंद बल्लभ पंत को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पं. गोविन्द बल्लभ पंत महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देशभक्त, समाजसेवी तथा कुशल प्रशासक थे। उन्होंने हिन्दी को राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं देश के गृहमंत्री रहते उन्होंने आधुनिक भारत के निर्माण में अहम योगदान दिया।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पंडित पंत ने देश को नई दिशा देने के साथ ही कुली बेगार प्रथा तथा जमींदारी उन्मूलन के लिए निर्णायक संघर्ष कर समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने में अहम भूमिका निभाई। उनका संघर्षशील एवं प्रेरणादायी नेतृत्व देशवासियों के लिए सदा प्रेरणा का स्रोत रहेगा। आज जो भारत अन्य देशों में खाद्यान्न को निर्यात कर रहा है, उसका श्रेय पंडित गोविंद बल्लभ पंत को जाता है।
इस अवसर पर राज्यमंत्री कैलाश पंत, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, मनजीत रावत, सुरेंद्र राणा, पूनम नौटियाल, संजय नौटियाल, दीपक अरोड़ा, आरएस परिहार, मोहन बहुगुणा, भावना चौधरी, सतेन्द्र नाथ, अजय कार्की, अमित, सोनू, ओम प्रकाश बावड़ी, चुन्नी लाल, मण्डल महामंत्री आशीष थापा आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र