मुख्यमंत्री ने कैंची धाम परिसर में किया श्रमदान

 








देहरादून, 14 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व संपूर्ण देश में संचालित धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत रविवार को बाबा नीब करौरी आश्रम (कैंची धाम) परिसर में झाडू लगाकर श्रमदान किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने बाबा नीब करौरी महाराज की तपोस्थली कैंची धाम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज