जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में सफाई अभियान

 

चम्पावत, 30 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल और उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर 19 सितंबर से 2 अक्तूबर तक 'स्वच्छता ही सेवा कैंपेन-2024' के तहत जिले में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का नेतृत्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के अध्यक्ष एवं जिला जज अनिल कुमार संगल द्वारा किया गया। जिला जज परिसर में चलाए गए सफाई अभियान में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भावदीप रावते के साथ न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, पैनल अधिवक्ता और पीएलवी ने भाग लिया।

सफाई अभियान में मुख्य रूप से सीजेएम निहारिका मित्तल, सिविल जज रश्मि गोयल, जिला बार संघ के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट, वरिष्ठ सहायक सुधीर कुमार चौधरी, अनु सेवक रमेश चंद्र गौतम, पीएलवी गोपाल पांडे, राजेंद्र जोशी, दीपक चौधरी, मोहिनी, सुनीता, रंजन पांडे सहित न्यायिक कर्मचारी और पैनल अधिवक्ताओं ने सक्रिय भागीदारी की।

स्वच्छता अभियान का उद्देश्य न्यायालय परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है, जिससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी