जल उत्सव साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत की प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई
गोपेश्वर, 14 जून (हि.स.)। जल उत्सव साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को चमोली जिले के नगर पंचायत थराली के खडगोला तोक में प्राकृतिक जल स्रोतों की साफ सफाई कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकार हरीश थपलियाल ने कहा कि जिस प्रकार भूगर्भीय जल स्रोतों का दोहन बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे जलस्तर कम होता जा रहा है। जिसका एक कारण जलस्रोतों की साफ सफाई नहीं होना तथा लोगों की ओर से जलस्रोतों को प्रदूषित करना भी है। जिससे पानी की लगातार कमी होती जा रही है। हमें चाहिए कि हम पानी को स्वच्छ और निर्मल रखे। ताकि जलस्रोत हमारे आने वाली पीढ़ी को जीवन प्रदान कर सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल के लिए वातावरण भी स्वच्छ होना बहुत आवश्यक है।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र