पर्यावरण को बचाने के लिए बच्चों ने लगाए पौधे

 










ऋषिकेश, 27 जून (हि.स.)। ग्राम सभा भटोवाला में नीलम काला चमोली के नेतृत्व में चल रहे समर कैंप में गुरुवार को बच्चों ने पौधरोपण अभियान चलाया और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया।

ग्राम सभा भटोवाला में एक जून से नि:शुल्क समर कैंप चलाया जा रहा है, जो कि एक महीने तक चलने वाला है। इस समर कैंप में बच्चों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे व्यायाम, योग, खेल कूद आदि के साथ-साथ सफाई अभियान भी चलाया। इसी शृंखला में बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से पौधरोपण किया।

इस कैंप को संचालित कर रही चमोली ने बताया कि बच्चों के अंदर पौधे लगाने को लेकर अत्यधिक उत्साह दिखाई दिया और बच्चों ने अपना-अपना एक पौधा निश्चित करके उसको स्वयं लगाया और उसकी देखभाल करने की पूर्ण जिम्मेदारी भी स्वयं ही ले ली। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बच्चा खास होता है। उनके अंदर गज़ब की ऊर्जा होती है। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम उस ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करें। बच्चों को हमें इस तरह से पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण तथा अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखने के कार्यों में अवश्य सम्मिलित करना चाहिए ताकि उनके अंदर अपने पर्यावरण के प्रति प्रेम व जिज्ञासा उत्साह बनी रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/सत्यवान/वीरेन्द्र