चिल्ड्रन पेरेंट्स वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक में शिक्षा से जुड़ी समस्याओं पर हुई चर्चा

 


नैनीताल, 11 अगस्त (हि.स.)। नगर के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के संगठन-नैनीताल चिल्ड्रन पेरेंट्स वैलफेयर एसोसिएशन की रविवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसोसिएशन के पंजीकरण की जानकारी दी गई और अभिभावकों की एकता व संगठन की शक्ति से विद्यालय प्रबंधन के सामने बच्चों की समस्याओं काे रखने, विद्यालयों में कमियों के कारण छात्र-छात्राओं की संख्या में गिरावट, शिक्षा के गिरते स्तर, बच्चों की सुरक्षा और नशा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एसाेसिएशन की सदस्य संख्या बढ़ाई जाएगी। सदस्यों के अनुसार वर्ष के 365 दिनों में से 211 दिन छुट्टियाें के कारण बंद रहे। इस पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्णय लिया गया कि जिलाधिकारी से मिलकर विद्यालय खुलने के दिनाें की संख्या बढ़ाने की मांग की जाएगी।

अभिभावकाें ने आरोप लगाया कि किसी भी कक्षा में पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो रहा या फिर जल्दबाजी में पूरा किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षाओं के बजाय लर्निंग आउटकम पर जोर देने की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई। शिक्षा के अधिकार के अनुसार, कक्षा एक से पांच तक 30 बच्चों पर एक और उससे ऊपर की कक्षाओं में 35 बच्चों पर एक शिक्षक रखने का नियम का पालन करने की मांग उठाई गई।

इसके अलावा डेस्कॉलर और बॉर्डर यानी विद्यालय के छात्रावास में रहने वाले एवं दैनिक विद्यालय आने वाले बच्चों में भेदभाव को तत्काल रोकने की मांग भी उठायी गयी। साथ ही विवद्यालयों में योग्य ‘एकेडमिक काउंसलर’ रखने पर भी बात हुई। साथ ही विद्यालयों द्वारा परिजनों से ली जा रही अंडरटेकिंग पर भी सवाल उठाए गए। मांग की गई कि पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग यानी अभिभावकों एवं शिक्षकों की समय-समय पर बैठक होनी चाहिए।

बैठक में संगठन का सदस्यता शुल्क 100 रुपये तय किया, जिसे ऑनलाइन भी जमा करने की व्यवस्था भी की गई है। बैठक में निवेदिता, शैली, मनीष, पूजा, कविता, मोहिता, ममता, हरिप्रिया, यादवेंद्र, साबिहा, नाहिद, पुरषोत्तम, मोनिका, कुमकुम, नेहा, एकता, अशोक, कृपा और विमला समेत बड़ी संख्या में अभिभावक

उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान