चीफ पोस्टमास्टर जनरल शशि शालिनी ने की राज्यपाल से भेंट
Aug 7, 2024, 16:30 IST
देहरादून, 7 अगस्त (हि.स.)। चीफ पोस्टमास्टर जनरल शशि शालिनी और उत्तराखण्ड सर्कल की डाक सेवाएं के निदेशक अनुसूया प्रसाद चमोला ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दाेनाें ने डाक विभाग के विभिन्न क्रियाकलापों और गतिविधियों की जानकारी राज्यपाल काे दी।
इस मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने कहा कि उत्तराखण्ड में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी डाक विभाग की ओर से अपनी सराहनीय सेवाएं दी जा रही हैं। विभाग को समय के साथ अपने क्रियाकलापों में आधुनिक तकनीक को ज्यादा से ज्यादा अपनाने की जरूरत है, जिससे सेवाएं लोगों तक शीघ्र पहुंच सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / सुनील कुमार सक्सैना