मुख्यमंत्री गुरुवार को देंगे हेली सेवा की सौगात, दिखाएंगे हरी झंडी

 


देहरादून, 21 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार, 22 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास देहरादून से वर्चुअल माध्यम से हेली सेवा की सौगात देंगे। सुबह साढ़े 10 बजे हरी झंडी दिखा आरसीएस के अंतर्गत संचालित हेली सेवा की शुरुआत करेंगे।

केंद्र सरकार की ओर से सस्ती उड़ान योजना के अंतर्गत हेरिटेज एविएशन कंपनी के जरिए हल्द्वानी से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए हवाई सेवा शुरू की जा रही है। सात सीटर हेलीकॉप्टर से सस्ते दर पर्यटक देवभूमि का लुत्फ उठा सकेंगे। इससे देश-विदेश के पर्यटकों की धार्मिक यात्रा काफी सुगम होगी ही, पर्यटन के साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश