वीर जवानों के नाम मुख्यमंत्री धामी ने लगाए पौधे, 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
देहरादून, 16 जुलाई (हि.स.)। प्रदेशभर में मंगलवार को लोकपर्व हरेला मनाया गया। इस खास मौके पर प्रदेशभर में लाखों पौधे लगाए गए। राजधानी देहरादून स्थित वन विभाग नर्सरी मालदेवता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरेला पर्व के मौके पर पौधे लगाए। इस दौरान 500 पौधे लगाए गए। कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर में बलिदान हुए उत्तराखंड के वीर जवानों के नाम और वनाग्नि की घटना के शिकार हुए छह लोगों के नाम पर भी मुख्यमंत्री ने पौधे लगाए।
धामी ने कहा कि हरेला पर्व के इस खास मौके पर आज उन वीरों के नाम पौधारोपण किया जा रहा है, जो देश के लिए न्योछावर होकर वीरगति को प्राप्त हुए हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि हरेला पर्व के मौके पर अधिक से अधिक पेड़ लगाएं ताकि पर्यावरण स्वच्छ और साफ बना रहे।
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हरेला पर्व पर प्रदेशभर में 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि इस मौके पर अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं क्योंकि अगर पर्यावरण को स्वच्छ और साफ रखना है तो उसके लिए पेड़ लगाना जरूरी है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / पवन कुमार श्रीवास्तव