मुख्यमंत्री ने 16.34 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
देहरादून, 12 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बाजपुर इंटर कॉलेज में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में कुल 16 करोड़ 34 लाख 42 हजार रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इससे विकास की गति को और रफ्तार मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने जिन विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया, उनमें गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग की 12.11 करोड़ रुपये की लागत से लघु आधुनिकीकरण कार्य, 351.63 लाख की लागत से बाजपुर के बंध मार्ग से जगन्नाथपुर कोसी फार्म मार्ग (लिंक मोटर मार्ग) का पुनः निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, 24.28 लाख की लागत से महुआखेड़ा गंज वार्ड नंबर पांच में श्मशान घाट की चहारदीवारी का निर्माण कार्य, 22.58 लाख की लागत से महुआखेड़ा गंज के वार्ड नंबर आठ में बीरपुर रोड से मो. आदिल के मकान तक सीसी सड़क तथा नाली निर्माण कार्य एवं वार्ड नंबर चार में 24.94 लाख की लागत से आदर्श नगर स्थित श्मशान घाट की चहारदीवारी के कार्य का शिलान्यास शामिल है।
क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने बाजपुर को जलभराव से निजात दिलाने के लिए चकरपुर से बाजपुर-बाजपुर से गुमसानी तक लेवड़ा नदी पर बाढ़ सुरक्षा कार्य कराने व चकरपुर रोड एवं पुलिया का पुनः निर्माण कराने की भी घोषणा की।
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से की बातचीत, शत-प्रतिशत मतदान की अपील
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की ओर से लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने मतदाता जागरूकता बूथ पर जाकर सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाई एवं जनता से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को दिए ब्याज मुक्त ऋण के चेक
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत ग्राम चनकपुर निवासी प्रेमवती, शिवपुरी निवासी आकांक्षा को प्रमाण पत्र तथा एनआरएलएम की लखपति दीदी योजना के अंतर्गत बाजपुर गांव की गुलनाज, चकरपुर की पूनम सागर एवं कनोरा की गुलिस्तां जहां। इसके उपरांत मुक्ता स्वयं सहायता समूह की उर्मिला काण्डपाल, दशमेश स्वयं सहायता समूह की संदीप कौर, गुलशन स्वयं सहायता समूह की आशिया, गुरुनानक स्वयं सहायता समूह की परमजीत कौर, दुर्गा शक्ति स्वयं सहायता समूह माया बिष्ट एवं भरत स्वयं सहायता समूह की कलावती को ब्याज मुक्त ऋण के चेक वितरित किए।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश