मुख्यमंत्री धामी ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं, बोले- मनोयोग एवं आत्मविश्वास के साथ दें परीक्षा
- नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर केंद्रों के आसपास कड़ी निगरानी, धारा 144 लागू
देहरादून, 27 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रारंभ होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- आप सभी प्यारे विद्यार्थी सकारात्मक सोच रखते हुए बिना किसी मानसिक दबाव के पूर्ण मनोयोग एवं आत्मविश्वास के साथ अपनी परीक्षा दें। सभी अभिभावकों से भी मेरा आग्रह है कि बच्चों को सकारात्मक वातावरण प्रदान करने में सहयोग करें।
1228 परीक्षा केंद्रों में 159 संवेदनशील तो छह अतिसंवेदनशील केंद्र-
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1228 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। 159 संवेदनशील और छह अतिसंवेदनशील केंद्र चिन्हित किए गए हैं। पहले दिन एक ही पाली में परीक्षाएं कराई जा रही हैं। हाईस्कूल में एक लाख 16 हजार 823 व इंटर में 94 हजार 912 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास सौ गज की परिधि में जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 लगाई गई है। ऐसे में परीक्षा केंद्रों के आसपास कड़ी निगरानी है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज