मुख्यमंत्री धामी बोले- दुनिया का मॉडल बनेगा उत्तराखंड, अर्थव्यवस्था को मिलेगी उड़ान
- उत्तराखंड में निवेश की भरमार, ढाई लाख करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारेगी सरकार
देहरादून, 05 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड हर क्षेत्र में दुनिया का मॉडल बनेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से उत्तराखंड को अलग पहचान मिल रही है। विकल्प रहित संकल्प के साथ 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का बनाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। लक्ष्य निर्धारित करने के लिए संकल्प में कोई विकल्प नहीं होना चाहिए। जिस संकल्प में विकल्प नहीं होता, वह संकल्प जरूर पूरा होता है।
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी ऑफ उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में कहा कि उत्तराखंड में निवेश के लिए पहली बार दिल्ली में 12 हजार करोड़ के एमओयू हुए थे। इसके बाद दुबई समेत विभिन्न शहरों से उत्तराखंड में निवेश के लिए एमओयू हुआ। उत्तराखंड में कुल ढाई लाख करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य है। जल्द ही इसे सरकार धरातल पर उतारेगी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से उद्योग जगत को बढ़ावा तो मिलेगा ही, रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि ये तो अभी शुरुआत है, उत्तराखंड में निवेश की भरमार होगी।
उन्नति पथ पर देवभूमि, खोलेगी निवेश के नए द्वार-
उत्तराखंड वह राज्य है जहां हम दिव्यता और विकास को एक साथ अनुभव कर सकते हैं। देवभूमि यहां होने वाले निवेश के नए द्वार खोलेगी। उत्तराखंड हर क्षेत्र में तेजी से उन्नति कर रहा है।
पिछली सरकारों को घेरा, बोले- पहले भी हो सकते थे ये काम
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी ऑफ उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में मुख्यमंत्री धामी ने पिछली सरकारों पर भी घेरा। कहा कि आज जो काम उत्तराखंड में हुए हैं और हो रहे हैं, वो पहले भी हो सकते थे।
पहाड़ों के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी-
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, रोप-वे, बिजली, सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटी बढ़ने से उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को उड़ान मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ों के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज