मुख्यमंत्री धामी ने 215 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- देहरादून के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी योजनाएं

 


देहरादून, 09 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के अंतर्गत मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से विभिन्न विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रस्तावित निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने 215 करोड़ से अधिक लागत की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। यह योजनाएं आने वाले समय में पूरे देहरादून के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। धामी ने कहा कि हम जिन योजनाओं का शिलान्यास करते हैं, उनका लोकार्पण भी तय समय पर करते हैं। राज्य सरकार ने मातृशक्ति को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पूरे प्रदेश में मातृशक्ति अभिनंदन समारोह आयोजित किए। इसमें विभिन्न विकास योजनाओं का भी शिलान्यास किया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज