मोहन चरण माझी को ओडिशा भाजपा का विधायक दल का नेता चुने जाने मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई
Jun 12, 2024, 00:14 IST
देहरादून, 11 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओडिशा भाजपा के विधायक दल का नेता चुने जाने पर मोहन चरण माझी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर लिखा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में ओडिशा विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। दरअसल, मोहन चरण माझी को ओडिशा भाजपा के विधायक दल का नेता चुने गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण/प्रभात