मुख्यमंत्री धामी 13 अक्टूबर को रहेंगे चंपावत दौरे पर
Oct 12, 2024, 18:45 IST
चम्पावत, 12 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय भ्रमण पर 13 अक्टूबर (रविवार) को जनपद चम्पावत आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने बताया कि मुख्यमंत्री 01:20 मिनट पर हेलीकॉप्टर से तामली हेलीपैड (चम्पावत) पहुंचेंगे। उसके बाद कार से 01:30 बजे तामली हेलीपैड से प्रस्थान कर 01.35 मिनट पर कार्यक्रम स्थल तामली पहुंचेंगे और दशहरा महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से 02:35 बजे कार से प्रस्थान कर 02 .40 मिनट पर तामली हेलीपैड चम्पावत पहुंचेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी