मुख्यमंत्री ने विभिन्न कार्यों के लिए 7.64 करोड़ रुपये की दी स्वीकृति

 




देहरादून, 24 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद उधमसिंह नगर के विधानसभाक्षेत्र खटीमा स्थित शहीद स्थल पर शेड निर्माण के लिए 66 लाख की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के ब्लाक वार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के टॉपर पांच-पांच छात्र-छात्राओं को भारत दर्शन-शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में सम्मिलित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। पहले यह संख्या ब्लाक वार दो-दो छात्र-छात्राओं की थी।

मुख्यमंत्री ने भारत सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के घटक बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजनांतर्गत शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला, हुकम सिंह बोरा बालिका छात्रावास, अल्मोड़ा एवं औ. प्रशिक्षण संस्थान पाईंस नैनीताल में छात्रावासों के निर्माण के लिए राज्यांश के रूप में सात करोड़ 64 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात