छोटा कैलाश मंदिर समिति के अध्यक्ष गुमान सिंह का निधन

 


नैनीताल, 11 मई (हि.स.)। जनपद के विकासखंड भीमताल में स्थित भोलेनाथ भगवान शिव के धाम कैलाश की प्रतिकृति माने जाने वाले छोटा कैलाश मंदिर समिति के अध्यक्ष गुमान सिंह सम्मल का 55 वर्ष की आयु और यहां पिछले करीब 20 वर्षों से रहने वाले कर्नाटक बाबा का लगभग 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इस पर भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट सहित विकास खंड क्षेत्रवासियों ने शोक व्यक्त किया है। हैड़ाखान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

ब्लॉक प्रमुख डॉ. बिष्ट ने कहा कि स्वर्गीय सम्मल ने अपने अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान छोटा कैलाश में अनेक कार्य किए व निर्माण कार्यों को कराने में सहयोग किया। उन्होंने पूरी ईमानदारी से छोटा कैलाश मन्दिर में अपनी सेवा दी उनका जाना पूरे क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति है।

शोक व्यक्त करने वालों में ग्राम प्रधान हैड़ाखान मुन्नी पलड़िया, इंद्रा देवी, ललित मोहन, इंदर मेहता, तारा पलड़िया, कमलेश, हेमा आर्य, राधा कुल्याल, लता पलड़िया, लक्ष्मण गंगोला, जया बोहरा, मोहन बबियाडी, क्षेपं सदस्य यशपाल, प्रकाश चंद्र, विशन मेहता, संगीता बेलवाल, मोहन सिंह, वसंत बेलवाल, तुला सिंह, मनोज, कमल व नवीन क्वीरा आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज