सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में व्यवस्थाएं जांची

 


नई टिहरी, 15 दिसंबर (हि.स.)। नई टिहरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण हुआ। निरीक्षकों ने विद्यालय के लिए निरीक्षण में जांची गई व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। विद्यालय की ओर से निरीक्षकों के रूप में आए प्रधानाचार्यों का विद्यालय में निरीक्षण से पूर्व स्वागत किया गया।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल ने बताया कि विद्याभारती के नियमानुसार उनके विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का शुक्रवार को निरीक्षण हुआ। निरीक्षकों को स्वागत के बाद विद्यालय का नियमानुसार निरीक्षण करवाकर सभी व्यवस्थाओं व कार्यक्रमों से अवगत कराया गया। निरीक्षकों के तौर पर यहां पहुंचे प्रधानाचार्यों में ऋषिकेश से राजेंद्र पांडे, हरिद्वार से लोकेंद्र अंथवाल और उत्तरकाशी से अर्जुन गुसांई ने विद्यालय का विधिवत निरीक्षण कर विद्यालय की व्यवस्थाओं के साथ परीक्षा परिणामों, भवन की स्थिति सहित तमाम जानकारियों का परीक्षण किया। जिस पर सभी ने संतोष जाहिर कर विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//वीरेन्द्र