तुलसी पूजन व बलिदान दिवस मनाने की उठी मांग

 


चंपावत, 23 दिसंबर (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने चंपावत जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस और बलिदान दिवस के रूप में मनाने का आग्रह किया है।

संगठन ने विद्यालयों से अनुरोध किया है कि वे इस अवसर पर अपने-अपने संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित करें। ज्ञापन में कहा गया है कि हिन्दू समाज प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को इन दिवसों के रूप में मनाता है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि देश में बढ़ते धर्मांतरण को लेकर हिन्दू समाज में चिंता व्याप्त है। संगठन का मानना है कि गैर-हिन्दू पर्वों के आयोजन से धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं।

विहिप और बजरंग दल ने स्पष्ट किया है कि यदि विद्यालय प्रबंधन द्वारा उनकी धार्मिक भावनाओं की अनदेखी की गई अथवा गैर-हिन्दू पर्वों को बढ़ावा दिया गया, तो इसका विरोध किया जाएगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य की होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी