गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रशासन सतर्क

 


चंपावत, 23 दिसंबर (हि.स.)।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने टनकपुर उप-जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए गंभीरता से संज्ञान लिया है। उन्होंने इस संबंध में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, अस्पताल में आवश्यक सुधारों के लिए तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दो नए सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इसके बाद अस्पताल में कुल चार सफाई कर्मी उपलब्ध होंगे, जिससे परिसर में स्वच्छता और सफाई का स्तर बढ़ाया जा सकेगा।

विद्युत आपूर्ति को निरंतर बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने 15 किलोवाट क्षमता का नया जनरेटर तीन दिन के भीतर खरीदकर अस्पताल में स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में 25 किलोवाट का जनरेटर पहले से कार्यरत है। नए जनरेटर के साथ 24x7 निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, जिससे डायलिसिस जैसी सुविधाएं बिना किसी बाधा के मरीजों को उपलब्ध होंगी।

शीतलहर और ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने खराब पड़े हीटर्स की तत्काल मरम्मत कराने और आवश्यकता अनुसार नए हीटर्स खरीदने के निर्देश भी जारी किए। इससे स्टाफ, भर्ती रोगियों और तीमारदारों को मौसम के अनुसार सुविधा मिल सकेगी।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य आमजन को बेहतर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को सभी संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि मरीज और उनके परिजन किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी