नौली-धोतीधार मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर 14वें दिन किया चक्का जाम

 


गोपेश्वर, 23 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड में नौली-धोतीधार मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर चल रहे क्रमिक धरने के 14वें दिन शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों ने पोखरी के विनायकधार चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए सांकेतिक चक्का जाम किया। इससे पोखरी से विभिन्न स्थानों को गुजरने वाले वाहनों और सवारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

नौली-धोतीधार मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की ओर से 10 फरवरी से तहसील मुख्यालय पोखरी में धरना दिया जा रहा है। धरने के 14वें दिन शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर गाजे बाजे के साथ प्रदर्शन कर विनायक धार चौराहे पर चक्का जाम किया।

प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने बताया कि 14 दिनों से धोतीधार मोटर मार्ग निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधि क्रमिक धरना कर रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। शुक्रवार को चक्का जाम किया गया है। जल्द मांग पूरी नहीं होती है तो आन्दोलन को और उग्र किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र