सहकारिता सचिव ज्ञानेश कुमार ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए

 




गोपेश्वर, 10 नवम्बर (हि.स.)। केंद्रीय सहकारिता सचिव ज्ञानेश कुमार शुक्रवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने अपराह्न डेढ़ बजे भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान ने उनका तथा अन्य अतिथियों का स्वागत कर भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।

पूर्व केंद्रीय सचिव सुरजीत मित्रा, उत्तराखंड सचिव सहकारिता-पशुपालन वीआर पुरुषोत्तम भी दर्शन को पहुंचे। इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, पुजारी दिनेश डिमरी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र