पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के संबंध में भ्रामक पोस्ट पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

 




देहरादून, 03 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड में चल रही पुलिस उप निरीक्षक भर्ती प्रक्रिया के संबंध में सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वाले के विरुद्ध दून पुलिस ने मंगलवार को उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल, कोतवाली नगर देहरादून पर मंगलवार को साइबर क्राइम सेल के प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा ने तहरीर दी कि फेसबुक पर बिट्टू वर्मा नामक अज्ञात फेसबुक धारक ने उत्तराखंड में चल रही पुलिस उप निरीक्षक भर्ती प्रक्रिया के संबंध में सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट किया है। सोशल मी​डिया पर लिखा है कि'पुलिस उप निरीक्षक भर्ती का सुनने में आ रहा है कि पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थी को हाइट में बाहर किया जा रहा है। जबकि अभ्यर्थी मानक के दायरे में है। कारण क्या है? यदि कोई ऐसा अभ्यर्थी है तो संपर्क करें'। फेसबुक धारक ने अभ्यर्थियों को गलत सूचना के आधार पर भ्रमित करने के लिए पोस्ट डाला है, जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रणाली में गलत तरीके से शंका उत्पन्न की जा सके और परीक्षा प्रणाली से लोगों का विश्वास कम किया जा सके। तहरीर के आधार पर अज्ञात फेसबुक धारक बिट्टू वर्मा के विरूद्ध उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अध्यादेश 2023 की धारा 11(2) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण