रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में डकैती की कार को आगरा से लूटा गया था

 


देहरादून 13 नवंबर (हि.स.)। रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में डकैती की घटना में प्रयुक्त कार को बदमाशों ने जून माह में आगरा से लूटी थी। पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में अन्य प्रांतों में दबिश डाल रही है।

सोमवार को पुलिस प्रशासन ने बताया कि राजपुर रोड स्थित रिलायन्स ज्वैलरी शो रूम में हुई घटना में पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त की गयी आर्टिगा कार को सेलाकुई थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था, उक्त कार का गहन फॉरेंसिक परीक्षण किया गया तो बदमाशों ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से कार का चेसिस नंबर घिस दिया गया था। पुलिस द्वारा फॉरेन्सिक की सहायता से कार से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये, जिसके आधार पर उक्त कार को 02 व्यक्तियों ने माह जून में दिल्ली से आगरा के लिये बुक किया था। जिन्होंने आगरा जनपद के कन्दोली थाना क्षेत्र में चालक को बंधक बनाकर उक्त कार को लूटा था। इसके सम्बन्ध में 10 जून 23 को आगरा में लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। जांच से पुलिस टीम को बदमाशों के बारे में महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले है, विशेष टीम को आगरा रवाना किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज