महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

 


ऋषिकेश, 23 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में शुक्रवार को ऋषिकेश शहर में प्रदर्शन किया गया। रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास ने संयुक्त रूप से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समाज एवं इनर व्हील क्लब के सदस्याओं के साथ मिलकर एक कैंडल मार्च का आयोजन किया। क्लब की सभी सदस्य देहरादून रोड थाने के सामने स्कूल में एकत्रित हुईं, जहां से 51 दीप जलाकर त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पहुंचकर डॉक्टर बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

दिवास क्लब की अध्यक्ष तनु जैन व सचिव शुभांगी रैना ने कहा कि समाज में बहू-बेटियां कहीं भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। कोलकाता में हुए अपराध ने सारे समाज को झकझोरकर रख दिया है। हमारी सरकार से अपील है कि ऐसे कड़े कदम उठाये जाएं कि भविष्य में इन घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।

‌‌‌‌‌

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / वीरेन्द्र सिंह