कल्पना सैनी ने सक्रिय सदस्यता अभियान से जुड़ने की अपील

 




हरिद्वार, 14 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद डॉ.कल्पना सैनी ने सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय पर सक्रिय सदस्यता अभियान की कार्यशाला को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से सक्रिय सदस्यता अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प-2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में प्रत्येक कार्यकर्ता की अहम भूमिका रहने वाली है।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल और जिला संयोजक डॉ.जयपाल सिंह चौहान ने 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे सक्रिय सदस्यता अभियान के निमित्त पूरे मनोयोग से जुटने को कहा।

कार्यक्रम का संचालन अभियान सहसंयोजक लव शर्मा ने किया। इस अवसर पर रानीपुर के विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक सुरेश राठौड़,पूर्व मेयर मनोज गर्ग,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा,अमरीश गर्ग,जिला महामंत्री आशु चौधरी,आशुतोष शर्मा,मोहित वर्मा,नीपेंद्र चौधरी,अनु कक्कड़,रीता चमोली,प्रमोद शर्मा,संजय सहगल,राजकुमार अरोड़ा,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रंजना चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला