नंदा गौरा योजना से छूटी हुई 35 हजार बालिकाओं को मिलेगा लाभ : रेखा आर्या

 








-विभागीय मंत्री ने मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार

देहरादून, 04 दिसंबर (हि.स.)। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में संचालित नंदा गौरा योजना के तहत छुटे हुए बालिकाओं के हितों के लिए भी अहम निर्णय है। इसमें लगभग 35088 बालिकाओं को योजना का लाभ मिलेगा।

विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस योजना से कुछ बालिकाएं लाभ नहीं ले पा रही थीं। इसके लिए ही आज मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण फ़ैसला लिया गया है। धनराशि लभभग 57 करोड़ स्वीकृत की गई है। यह राशि विभाग को उपलब्ध होते ही छुटे हुए बालिकाओं के खातों में डीबीटी के जरिये भेज दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज