मुख्यमंत्री ने पौड़ी गढ़वाल के भूपेंद्र सिंह नेगी की शहादत को किया नमन
Jun 30, 2024, 16:52 IST
देहरादून, 30 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को लद्दाख में सैन्य अभ्यास के दौरान हुए हादसे में पौड़ी गढ़वाल के भूपेंद्र सिंह नेगी की शहादत को नमन किया और श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि मां भारती की सेवा करते हुए भूपेंद्र सिंह नेगी का सर्वोच्च बलिदान सैन्यभूमि उत्तराखंड के प्रत्येक युवा को राष्ट्र की रक्षा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र