व्यापारी दीपक तड़ागी लारा का निधन

 


चम्पावत, 26 जुलाई (हि.स.)। राज्य आंदोलनकारी और व्यापारी दीपक तड़ागी लारा का निधन हो गया है। शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

बेहद मिलनसार, मृदुभाषी, सामाजिक और क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर मुखर रहे दीपक तड़ागी लारा ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन की जंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। निधन पर व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास शाह, महामंत्री हरीश सक्टा, जिलाध्यक्ष सतीश जोशी, जिला महामंत्री कमलेश राय, पूर्व प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल, बसंत तड़ागी, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा, विक्की चौधरी, रवींद्र तड़ागी, भगवत शाह, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शोक जताया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी / वीरेन्द्र सिंह