इस बार भव्य होगा बंड विकास मेलाः अतुल शाह

 


-20 दिसम्बर से आयोजित होगा सात दिवसीय बंड विकास मेला

गोपेश्वर, 02 दिसम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के पीपलकोटी के एसडी मैदान में आयोजित होने वाला बंड विकास मेला इस वर्ष 20 दिसम्बर से आयोजित होगा जो सात दिनों तक चलेगा। मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को एक बैठक की गई।

इसमें नई अध्यक्ष का चुनाव किया गया। अतुल शाह को इस बार मेला समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने बंड मेले को और अधिक भव्य बनाने को लेकर बेहतर ढंग से तैयारी किये जाने की बात कही। मेले को और अधिक भव्य बनाने के लिए बैठक में मेले के संचालन के लिए कमेटियों का गठन भी किया गया। मेला समिति के अध्यक्ष ने कहा कि मेले ने बेहद अल्प समय में पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनायी है। सीमित संसाधनो के बावजूद बंड मेला अपने उद्देश्यों को पूरा करता हुआ नजर आता है।

बंड मेले में क्षेत्र के विकास, युवाओं को मंच देने से लेकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाती है। मेले में किसानों, पशु पालक, क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के निराकरण की हरसंभव कोशिश की जाती है। उन्होंने बताया कि मेले को सफल संचालन के लिए वरिष्ठजनों मातृशक्ति युवाओं के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिलता आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेले को और अधिक भव्यता देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

बैठक में बंड विकास संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सती, महामंत्री हरि दर्शन रावत, पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राणा, विजय प्रसाद मलासी, देवेंद्र सिंह नेगी, अयोध्या प्रसाद हटवाल, हरिबोधनी खत्री, अजय भंडारी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज