आईटीआई गैंग की दबंगई, युवक पर हमला, वीडियो वायरल

 

हल्द्वानी, 28 सितंबर (हि.स.)। हल्द्वानी में आईटीआई गैंग की गुंडागर्दी लगातार बढ़ती जा रही है और पुलिस इसे राेकने में असफल साबित हाे रही है। ताजा मामला हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव चौकी के पास की है, जहां गुरुवार देर रात गौरव नेगी नाम के एक युवक के साथ आईटीआई गैंग के कुछ बदमाशों ने हाथापाई की है।

सूत्रों के अनुसार, बदमाश बिना नंबर प्लेट वाली स्विफ्ट कार में आए थे। आरोपियों में आदित्य नेगी, धीरज बिष्ट, दीपक, और रविन्द्र सहित कई लोग शामिल थे, जिन्होंने गौरव का पीछा कर वाइन शॉप में उनकी जमकर पिटाई की। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हमलावरों ने गौरव की बोलेरो गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। गौरव ने इस संबंध में कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं सीओ नितिन लोहनी ने कहा इस मामले की जांच की जाएगी, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर में किसी भी कीमत पर अराजकता बर्दाश्त नहीं होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता