बूढ़ाकेदार में आपदा प्रभावितों से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य
नई टिहरी, 28 जुलाई (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बूढ़ाकेदार क्षेत्र के आपदाग्रस्त तोली व तिनगढ़ का भ्रमण कर प्रभावितों से मुलाकात की। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों से प्रभावितों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आपदा प्रभावितों के लिए बनाए गए अस्थाई राहत शिविर राइंका बिनकखाल पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने प्रभावितों से हालचाल पूछा। इस दौरान कांग्रेस नेता ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्षों से बूढ़ाकेदार क्षेत्र आपदा से ग्रस्त है, लेकिन सरकार अभी तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर पाई है। उन्होंने आपदा मानकों में बदलाव कर लोगों को लाभ देने की मांग की। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को विधानसभा में उठाकर सरकार पर दबाव बनाने का काम करेंगे।
इस मौके पर प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक भीमलाल आर्य समेत अन्य नेता मैजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह