धामी बोले, पार्टी के संकल्प पत्र में यूसीसी लाना प्रधानमंत्री के 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के विज़न को साकार करने वाला

 


देहरादून,14 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर लोकसभा चुनाव के लिए जारी संकल्प पत्र में पूरे देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून लागू करने के वादे को प्रधानमंत्री के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विज़न को साकार करने वाला बताया है।

मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया में जारी पोस्ट में लिखा है कि, ''देवभूमि की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में हमारी डबल इंजन सरकार ने उत्तराखण्ड से जो समानता की धारा प्रवाहित हुई है, अब वह संपूर्ण राष्ट्र को अभिसिंचित करेगी।'' ''यह क़ानून निश्चित रूप से मातृशक्ति को सशक्त और समृद्ध बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।''

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज