ब्रह्मलीन योगीराज स्वामी शान्तानंद की 24वीं पुण्यतिथि श्रद्धा भक्ति से मनाई गई
ऋषिकेश, 14 फरवरी (हि.स.)। श्री गीता आश्रम में ट्रस्ट के पूर्व संस्थापक ब्रह्मलीन योगीराज स्वामी शान्तानंद सरस्वती की 24 वीं पुण्यतिथि श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाई गई। बुधवार को आश्रम में गीता पाठ हवन भजन कीर्तन एवं श्रद्धांजलि का कार्यक्रम समारोह पूर्वक हुआ ।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में महामंडलेश्वर स्वामी दिव्या भारती, योगी उमेश दिव्यानंद शास्त्री, चंद्र मित्र शुक्ला, इंद्रप्रकाश अग्रवाल, श्रीमती शकुंतला राजपूत आदि महानुभाव उपस्थित थे।
ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता ने संदेश भेजकर श्रद्धांजलि अर्पित की वक्ताओं ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी शांतानंद महान कर्मयोगी थे और अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन स्वामी वेदव्यास आनंद महाराज के परम कृपा पात्र थे। उन्होंने गीता आश्रम के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया वे कर्म योगी के साथ व्यवहार कुशल एवं गीता एवं भारतीय संस्कृति का देश-विदेश में प्रचार कर अनेक केंद्रों की स्थापना की।
इस अवसर पर उपस्थित महानुभावों में श्रीमती प्रमिला शाह,दया जोशी, विमला देवी ,गीता चैतन्य, प्रेम प्रसाद, त्रिभुवन उपाध्याय, बंसी नौटियाल, नीरज शास्त्री, उदय राम, राजेंद्र चौहान ,साधना देवी आदि महानुभाव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भानु मित्र शर्मा ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम
/रामानुज