मसूरी में मालरोड पर पहाड़ी से गिरा बोल्डर

 


मसूरी, 26 जुलाई (हि.स.)। पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मसूरी में भारी बारिश के कारण मालरोड पर तिब्बती मार्केंट के सामने पहाड़ से एक बड़ा बोल्डर गिर गया। जिससे बिजली का फीडर पिलर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि सड़क किनारे कोई वाहन नहीं खड़ा था नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। बिजली का फीडर पिलर क्षतिग्रस्त होने से मालरोड और आसपास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई, जिसको करीब चार घंटे के बाद सुचारू कर दिया गया।

भारी बारिश के कारण मसूरी नगर पालिका परिषद मार्ग पर गेस्ट हाउस के ऊपर एक पेड़ गिर गया, जिससे गेस्ट हाउस को नुकसान पहुंचा है। गेस्ट हाउस के स्वामी विरेन्द्र ने कहा कि उनके गेस्ट हाउस के पास तीन बड़े पेड़ हैं। कल रात की तेज बारिश में दो पेड़ गिर गए, जिसमें से एक पेड़ उनके गेस्ट हाउस की छत पर गिर गया जिससे छत क्षतिग्रस्त हो गई।

तिब्बती मार्केट के नीचे निवास कर रहे सुरेन्द्र सहदेव ने बताया कि भारी बारिश के चलते देर रात को पुश्ता गिर गया जिससे आसपास की आवाजाही बंद हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील सोनकर / वीरेन्द्र सिंह