गौरीकुंड के पास बोलेरो खाई में गिरी, कई घायल, एक व्यक्ति लापता

 

गुप्तकाशी, 25 सितंबर (हि.स.)। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड के समीप एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही चौकी गौरीकुंड, कोतवाली सोनप्रयाग का पुलिस बल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ और प्रशासन की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया।

दुर्घटना में बचाए गए लोगों में पिंकी (35) और आर्यन (1) निवासी अयोध्या, महेश (35) और सरिता (25) निवासी अयोध्या, विदिशा (22), पी. भोमि (29), मंजू दास (68), दीप पवन (15), सोमिस्ता दास (40), सैमोली (58), मॉलोनिका दास (58), सोनिमा दास (40), और देवासीस दास (47) सभी निवासी कोलकाता शामिल हैं। साथ ही, राजेश (50) निवासी दिल्ली भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। इनमें से कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें सोनप्रयाग स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटनाग्रस्त वाहन में पश्चिम बंगाल निवासी सुनील दास (68) भी सवार थे, जिनकी तलाश अभी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन